Posts

Showing posts from April, 2020

Ashutosh Rana Poem Hey Bharat Ke Ram Jago in Sahitya Aajtak

Image
यह कविता बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा जी द्वारा रचित एक अदभुत रचना है कविता के माध्यम  से आशुतोष  राणा  जी  देश  के युवाओं को बताने  की कोशिश  की तुम अपने  इतिहास को देखो  उन्होंने ने क्या क्या किया है इस देश  के लिए  उससे प्रेरणा  लो  और तुम  भी  कुछ  ऐसा  करने  का नित  प्रयत्न  करो । Image credit : India Today कविता  इस प्रकार  है - हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूँ, सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ । सुनो हिमालय कैद हुआ है, दुश्मन की जंजीरों में आज बता दो कितना पानी, है भारत के वीरो में, खड़ी शत्रु की फौज द्वार पर, आज तुम्हे ललकार रही, सोये सिंह जगो भारत के, माता तुम्हे पुकार रही । रण की भेरी बज रही, उठो मोह निद्रा त्यागो, पहला शीष चढाने वाले, माँ के वीर पुत्र जागो। बलिदानों के वज्रदंड पर, देशभक्त की ध्वजा जगे, और रण के कंकण पहने है, वो राष्ट्रभक्त की भुजा जगे ।। अग्नि पंथ के पंथी जागो, शीष हथेली पर धरकर, जागो रक्त के भक्त लाडले, जागो सिर के सौदागर, खप्पर वाली काली जागे, जागे दुर्गा बर्बंडा, और रक्त बीज का रक्त चा