दलित मतलब क्या ? ( Who is Dalit ? )

To whom we will call Dalit कौन है , ”दलित” आज मेरे मन मे एक प्रश्न उठा कि आखिर मे ये “दलित” है क्या ? कोई धर्म है? , कोई सम्प्रदाय है? कोई जाति है? या फिर कोई वोट बैंक? जवाब अभी तक मिला नही / समाज का वह हिस्सा जिसे समाज मे उचित सम्मान न मिले / जो आर्थिक व सामाजिक रूप मे विकसित न हो/तथा जिन्हे अपने अधिकारो की जानकारी ही न हो /और जो अपने अधिकारो के लड भी न सके , अथार्त भारतीय समाज का वह हिस्सा जो आजादी के बाद भी आजाद न हुआ है /जो समाज की प्रताडना सह्ता आ रहा हो / उसे कहते है “दलित” लेकिन आज के समय मे शायद दलित की पूरी परिभाषा ही बदल गयी/ आज कल तो ये सिर्फ राजनीति का हिस्सा बनकर रह गया है इस दलित शब्द का समाज से कोई मतलब ही नही है / उदाहरण :- किसी पार्टी की कोई नेता जो उस पार्टी मे सबसे ऊँचे पद पर हो, और किसी राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हो / वो अपने आप को दलित कहती है / मै कैसे मान लू कि वो दलित है/ दलित कोई जन्म से नही होता है बल्कि जब समाज मे उसकी अवहेलना होती है उसे उसके अधिकारो से वंचित रखा जाता है उसे शारीरिक अथवा मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता है और व...