Posts

Showing posts from 2017
Image
Great Poem By Harvansh Rai Bachchan बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर… क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.. मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा, चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।। ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!. एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली.. वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!! सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से.. पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!! सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब…. बचपन वाला ‘इतवार’ अब नहीं आता | शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं, अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं.. जीवन की भाग-दौड़ में – क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ? हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है.. एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है.. कितने दूर निकल गए, रिश्तो को निभाते निभाते.. खुद को खो दिया हमने, अपनों को पाते पाते.. लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत

Maghar : Beyond The Religion

आज के इस माहौल में जहा दिन प्रतिदिन कुछ मूर्ख लोग धर्म के नाम पर लोगो को बाटने और तोड़ने में लगे है उसी बीच मे एक ऐसे जगह का नाम लोगो के जहन में आता है मगहर मगहर संत कबीर नगर जिले में स्थित एक अस्थान है जहाँ पर संत कबीर की समाधि भी है और मज़ार भी । लोगो को सुनकर आश्चर्य महसूस होगा लेकिन ये सत्य है। अगर मैं कहु की ये विस्व पटेल पर एकलौता ऐसा स्थान है जहाँ मंदिर और मस्जिद आमने सामने है तो कोई अतिशयोक्ति नही होगा। दिलो को तस्सली देता और लोगो को इंसनियक्त की रख दिखता मगहर विस्व विख्यात स्थान है  लेकिन बहुत पीड़ा होती है जब भी मगहर के उस ऐतिहासिक स्थान को देखता हूं कोई भी सकरकर उसके जिर्दीधार में रुचि नकहि लेती ,मगहर के पास से ही निकलती आमी नदी नाले में तक़ब्दिल हो गयी ,राजनेता आमी नदी पीकर रकजनीति करते हुए सत्तासीन होते है लेकिन बाद में वो उसके महत्व को भूल जाते है। मगहर विस्व विरासत है इसका संरक्षण अनिवार्य है जब बस्ती औऱ सिद्धार्थ नगर जिले के कुछ हिस्से तोड़ कर नया जिला बनाया गया तोह सरकार भी संत कबीर से अच्छा कोई भी विकल्प नही लगा जिला को उनके नाम पर नामित करने का।

दलित मतलब क्या ? ( Who is Dalit ? )

Image
To whom we will call Dalit  कौन है , ”दलित” आज मेरे मन मे एक प्रश्न उठा कि आखिर मे ये “दलित” है क्या ? कोई धर्म है? , कोई सम्प्रदाय है? कोई जाति है? या फिर कोई वोट बैंक? जवाब अभी तक मिला नही / समाज का वह हिस्सा जिसे समाज मे उचित सम्मान न मिले / जो आर्थिक व सामाजिक रूप मे विकसित न हो/तथा जिन्हे अपने अधिकारो की जानकारी ही न हो /और जो अपने अधिकारो के लड भी न सके , अथार्त भारतीय समाज का वह हिस्सा जो आजादी के बाद भी आजाद न हुआ है /जो समाज की प्रताडना सह्ता आ रहा हो / उसे कहते है “दलित” लेकिन आज के समय मे शायद दलित की पूरी परिभाषा ही बदल गयी/ आज कल तो ये सिर्फ राजनीति का हिस्सा बनकर रह गया है इस दलित शब्द का समाज से कोई मतलब ही नही है / उदाहरण :- किसी पार्टी की कोई नेता जो उस पार्टी मे सबसे ऊँचे पद पर हो, और किसी राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हो / वो अपने आप को दलित कहती है / मै कैसे मान लू कि वो दलित है/ दलित कोई जन्म से नही होता है बल्कि जब समाज मे उसकी अवहेलना होती है उसे उसके अधिकारो से वंचित रखा जाता है उसे शारीरिक अथवा मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता है और वो व्

Randeep Hooda Post on Social Media

Image
Recently ,Bollywood Actor Randeep Hooda posted a post on His Facebook wall Which is going To be viral seeing the current Scenario . His post on current Scenario is tight slap on Media & Social Media who Making News Like that All things in India Is Going to be destroyed . In His post He Wrote  "If you are Muslim and suddenly start feeling unsafe in country where you lived for more than thousand years..  If you are Dalit and start feeling insulted on every moment of life.. If you are Hindu and suddenly start feeling that cows are being slaughtered everywhere... If you are a Jain and suddenly start feeling that your religious piety is being compromised... If you are punjabi and think all the youth are on drugs. Just do one thing... - Stay away from social media... -  Don't watch news... -  Stay away from debates on      religion... Just look around you at your friends who belong to different castes , communities and religions... And you will

Relation of Teacher & His Students

Image
एक छोटे से शहर के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 की शिक्षिका थीं। उनकी एक आदत थी कि वह कक्षा शुरू करने से पहले हमेशा "आई लव यू ऑल" बोला करतीं। मगर वह जानती थीं कि वह सच नहीं कहती । वह कक्षा के सभी बच्चों से उतना प्यार नहीं करती थीं। कक्षा में एक ऐसा बच्चा था जो उनको एक आंख नहीं भाता। उसका नाम राजू था। राजू मैली कुचेली स्थिति में स्कूल आजाया करता है। उसके बाल खराब होते, जूतों के बन्ध खुले, शर्ट के कॉलर पर मेल के निशान। । । व्याख्यान के दौरान भी उसका ध्यान कहीं और होता। मिस के डाँटने पर वह चौंक कर उन्हें देखता तो लग जाता..मगर उसकी खाली खाली नज़रों से उन्हें साफ पता लगता रहता.कि राजू शारीरिक रूप से कक्षा में उपस्थित होने के बावजूद भी मानसिक रूप से गायब हे.धीरे धीरे मिस को राजू से नफरत सी होने लगी। क्लास में घुसते ही राजू मिस की आलोचना का निशाना बनने लगता। सब बुराई उदाहरण राजू के नाम पर किये जाते. बच्चे उस पर खिलखिला कर हंसते.और मिस उसको अपमानित कर के संतोष प्राप्त करतीं। राजू ने हालांकि किसी बात का कभी कोई जवाब नहीं दिया था। मिस को वह एक बेजान पत्थर की तरह लगता जिसके अंदर मह

Daddy's Love For His Child

Image
We always Find post related to greatness of Mother.its obvious that There is no substitute for Mother But There seldom any write Poems,Story on contribution of father.If  Mother thought of any dream about her children then The Man who shape that dream is Recognised as Father . Contribution of father toward his Children can never be measured .we all should love our father. Best Video ever on Dad   Watch Here Dad A son's First Hero  and  A Daughter's First Love .

Respect Police Forces

Image
 बिना पुलिस के चल कर देखो   माना कि है पुलिस बुरी, पर बिना पुलिस के रहकर देखो। रोकेंगे हर राह दरिंदे,  बिना पुलिस के चलकर देखो।। कोई नहीं समय सीमा है, कोई नहीं ठिकाना है। जहाँ जहाँ भी पड़े जरूरत, वहां वहां भी जाना है।। दिन को ड्यूटी रात को पहरा, एक रात तो करकर देखो। बिना पुलिस के चलकर देखो।। इनका वेतन चपरासी सा, काम हमेशा करना है। गर्मी जाड़ा बारिश में भी, भाग भाग कर मरना है।। बिना पुलिस के चलकर देखो।। छुट्टी तक को तरस रहे हैं, अफसर के दरवाजे पर। पोस्टमार्टम इन्हें कराना, रहते रोज जनाज़े पर।। राजनीति के हथकण्डे से, कभी कभी तो बचकर देखो। बिना पुलिस के चलकर देखो।। ये भी लाल लाडले माँ के, इनके भी परिवार रहे। होली ईद दशहरा पर भी, इनके आंसू रोज बहे।। बात अगर हो लाख टके की, इनकी पीड़ा मिलकर देखो। बिना पुलिस के चलकर देखो I

History About Gorakhpur

Image
Origin Of Name The district   Gorakhpur takes its name and fame from renowned, ascetic 'Gorakshnath', who was an eminent profounder saint of 'Nath Sampradaya'. A famous shrine 'Gorakhnath' was built in his honour on the same spot where he practised austerities. History The ancient Gorakhpur, in addition to modern, comprised the districts of Basti, Deoria, Azamgarh and parts of Nepal tarai. These region, which may be called as Gorakhpur Janpad, had been an important centre of Aryan culture and civilization. Gorakhpur was a part of the famous kingdom of Koshal, one of sixteen mahajanpadas in 6th Century B.C. The earliest known monarch ruling over this region with his capital at Ayodhya was IKSVAKU, who founded the solar dynasty of Kshatriya. It produced a number of illustratious kings till the accession of Ram, who was the greatest ruler of this dynasty. Since then, it remained an integral part of the erstwhile empires of Maurya, Shunga, Kushana ,

चेतक की वीरता

Image
रणबीच चौकड़ी भर-भर कर चेतक बन गया निराला था राणाप्रताप के घोड़े से पड़ गया हवा का पाला था जो तनिक हवा से बाग हिली लेकर सवार उड जाता था राणा की पुतली फिरी नहीं तब तक चेतक मुड जाता था गिरता न कभी चेतक तन पर राणाप्रताप का कोड़ा था वह दौड़ रहा अरिमस्तक पर वह आसमान का घोड़ा था था यहीं रहा अब यहाँ नहीं वह वहीं रहा था यहाँ नहीं थी जगह न कोई जहाँ नहीं किस अरि मस्तक पर कहाँ नहीं निर्भीक गया वह ढालों में सरपट दौडा करबालों में फँस गया शत्रु की चालों में बढते नद सा वह लहर गया फिर गया गया फिर ठहर गया बिकराल बज्रमय बादल सा अरि की सेना पर घहर गया। भाला गिर गया गिरा निशंग हय टापों से खन गया अंग बैरी समाज रह गया दंग घोड़े का ऐसा देख रंग ll Poem by -Shyam Narayan Pandey

Queen of Jhanshi

झाँसी की रानी सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी, बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी, गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी, दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी। चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।। कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी, लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी, नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी, बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी। वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।। लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार, देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार, नकली युद्ध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार, सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खिलवार। महाराष्टर-कुल-देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।। हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी मे

Is it right to ban Holidays of birth & Death Anniversaries of Great Personality In schools across Uttar Pradesh

Image
I think removing holidays on birth and death anniversary of great personality is a Great gesture shown by Honorable chief Minister of Uttar Pradesh. We should hatts off him after implementing a Great Example. I remember a quote by our Former president & Great Scientist Dr. APJ Abdul Kalam .Once he said that when I will die Don't Make Holidays In India Because He very well know The How one Hours of delay affect the progress of Work as a thinker for India he was Right on his words .If Now Yogi Adityanath Implemented That Scenario In Uttar Pradesh Then We should Not have any problem. We all Know How We celebrate Their Anniversary At our Home. So Great Tribute will be when in the Remembrance of Great Personality we will do More work For India To take Indian on a new heights. And In India There are Much More Great Personality In India That if we try to celebrated Then Our Complete life will Spend in Celebrating Their Anniversaries. Follow & Read us Thankyo

24 CRPF personnel martyred in Naxalite Attack In Sukma Chattishgarh

Image
In Worst Attack In Years, #26CRPF personnel Killed by Naxals In Chhattisgarh's Sukma District.I don't Know what happening With India.No one is taking Responsibly of them. How can we be on the same side if we are not able to deal with #Naxalite whose Number are less. This is the reason Pakistan Who are less in all Manner by India they are threatening us. There is something Wrong in our country. while #Surgicalstrike all political parties were trying to take credit #Especially BJP .Now why they are not Taking responsibility of them. PM tweeted Their "There Martyrdom will not go in vain". Shame on NarendraModi I will not support now this Time Him. I m not good in economic so.I can't say What he is doing for India In Economic Development but on Security basis BJP Government is all where fail to provide security to our Soldiers. RestInPeace Heros No one can Feel Feelings of there family How they survive at Home without them.

Koi Deewana Kahta hai

Image
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है ! मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !! मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है ! ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !! मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है ! कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !! यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं ! जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !! समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नही सकता ! यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !! मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले ! जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता !! भ्रमर कोई कुमुदुनी पर मचल बैठा तो हंगामा! हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!! अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का! मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा!! Watch This Poetry On YouTube 

8 Best Blogging Platform

Image
1. WordPress.org (self-hosted) In a sentence:  Downloadable blogging (and website management) software, as well as the most popular blogging platform out there. Could I have started with anything else?  WordPress  is the most popular blogging platform of them all, currently powering more than 25 percent of the entire web. Read: one in four websites is built with WordPress. Just wow! Price.  Couldn’t be better – it’s $0 for the software itself. Hosting included?  No. The software you get from WordPress.org is a downloadable package, which you then have to upload/install on a web server you already manage. Do you get your own domain?  No. A custom domain name is something you have to buy separately. Then you can hook it up to your hosting account. Any prior skills required? / Ease of use.  Self-hosted WordPress certainly isn’t a no-learning-curve kind of thing. Installing it and then configuring it properly will take 20 minutes to an hour if you haven’t done this before. How