Posts

Showing posts from September, 2020

Sudha Murthy- Chairperson of Infosys Foundation & Wife of Infosys Cofounder N.R. Narayan Murthy sells Vegetables before the temple

Image
Today on social media a Twitter trend is made its way and This time Sudha Murthy . Yes. we are talking about Chairperson of Infosys Foundation and wife of co-founder of Infosys N.R. Narayan Murthy.  This is because of a viral post is circulating on all over social media in which she is seen selling vegetables at Sri Raghavendra Swamy Mutt in Jayanagar, Bangalore. But , According to many people , she was not selling Vegetable but doing her seva program.   I think what Sudha Murthy does is sort out and chops veggies at the Raghavendra Swami Mutt in Jayanagar Bengaluru. But yes it is an act of selflessness and service. Respect. https://t.co/gIYCJnhlJ0 — Smita Prakash (@smitaprakash) September 13, 2020   After having the wealth of nearly 2400 crores She has shown these type of gesture many times where she is seen doing these activities as she is deeply influenced by sikh's kar seva philosophy.   Every year Sudha Murthy, wife of founder Infosys, spends one day se

मेंहदावल की यात्रा

Image
आज़ादी के पहले से ही हल्दी, सोंठ और नील के उन्नत व्यापार को लेकर अलग पहचान रखने वाले मेहदावल कस्बे के साथ हिंदी साहित्य का गौरवशाली संस्मरण जुड़ा है। यहां के बाजारों का नामकरण हिंदी साहित्य के पुरोधा भारतेंदु हरिश्चंद्र ने किया था। उन्होंने मेहदावल यात्रा के समय यहां रुके थे और बाजारों का भ्रमण कर नामकरण किया। हिंदी साहित्य के उज्ज्वल नक्षत्र रहे भारतेंदु हरिश्चंद्र 1881 में एक निजी यात्रा में यहां आए थे। अपनी निजी पालकी से आए भारतेंदु को यहां के बाजारों का स्वरूप देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई। रात्रि के समय में बाजार में लगे लकड़ी के खंभों पर दीपक जलता देख उनको यहां की व्यापारिक स्थिति समुन्नत होने का आभास हुआ। कस्बे के ही सम्मानित लोगों से मिलने के दौरान उन्हें पता चला कि नगर के चारों तरफ पोखरे तथा मंदिर हैं। उन्होंने अपनी मेहदावल यात्रा के बारे में अपने लेखों और कविताओं में वर्णन भी किया है। उत्तरपट्टी मुहल्ले के सेठ भदई प्रसाद के यहां उन्होने रात्रि विश्राम किया था। स्व. भदई प्रसाद के सत्तर वर्षीय पुत्र योगेंद्र प्रसाद का कहना है कि बाबूजी भारतेंदु जी के मेहदावल आने के बारे में बराबर चर्