जातिवाद में जकड़ा हुआ सांसद

प्रवासियों को अपने घर तक सुरक्षित लाने के लिए जब आपने बेड़ा उठाया था तब काफी प्रस्सनता हुई थी कि सांसद काफी अच्छा काम कर रहे है लेकिन लिस्ट को देखकर न के  बराबर पढ़ा लिखा व्यक्ति भी बता सकता है शायद ही हिंदुस्तान में कोई ऐसा सांसद हो जो जातिगत राजनीति में इतना लिप्त है कि खुलेआम ऐसा काम कर रहा है ।

मेरा सवाल है कि क्या सिर्फ निषाद, साहनी या मल्लाह लोग ही संतकबीनगर नगर से बाहर काम करने के लिए जाते है ?

ये पूरी तरह से गलत है लिस्ट को देख कर एक तरफ़ खुशी है कि हमारे निषाद , साहनी और मल्लाह भाई तो आ रहे है लेकिन आपकी जातिगत वाली सोच देखकर खुद से सवाल पूछने का मन हो रहा है कि संत कबीर नगर के लोगो ने कैसा इंसान सांसद के रूप में चुन लिया जो जाति से उपर उठ ही नहीं पा रहा है ?

एक तो संत कबीर नगर बाहरी लोगो को पता नहीं कैसे चुनाव जीता देते है जिसको जिले का ABC भी नहीं पता ।

एक बाहरी होकर भी आप संत कबीर नगर लोकसभा  का सीट जीत गए  है इसको शायद आप अपनी उपलब्धि समझ रहे है ।

ऐसा भूल ना करे ।

संत कबीर नगर का सीट हमेशा नेताओ के निक्कमो बेटो या बेटियों के लिए आरक्षित नहीं रहेगा अब संत कबीर नगर के लोग देख रहे है कि बाहरी लोग आकर कितना बर्बाद कर गए है जिले को ।

जातिगत सोच से ऊपर उठिये  और सोचिए  आदरणीय सांसद जी ।

A voter ( SKN )

MYogiAdityanath Narendramodi

Comments

Popular posts from this blog

Ashutosh Rana Poem Hey Bharat Ke Ram Jago in Sahitya Aajtak

दलित मतलब क्या ? ( Who is Dalit ? )

इतिहास में संत कबीर नगर